लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष (Lok Sabha LoP)कांग्रेस सांसद राहुल गांधी(Rahul Gandhi) को संभल (Sambhal)नहीं जाने दिया गया। गाजीपुर बॉर्डर पर उन्हें रोक दिया गया..इसके बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Ganhdi)वापस दिल्ली लौट गए.वहीं इस मामले पर अब बयानबाजी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी(SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav)ने योगी सरकार पर सवाल उठाए और पूछा कि बीजेपी (BJP)की सरकार छुपाना क्या चाहती है। उन्होंने कहा कि संभल (Sambhal)में जो कुछ करा धरा गया है. वो बीजेपी (BJP)के इशारे पर वहां के प्रशासन ने किया। अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav)ने पूछा कि आखिर वहां क्या छुपाया जा रहा है..वहीं सांसद चंद्रशेखर (Chandrashekhar)ने कहा कि राहुल गांधी को संभल जाने की इजाजत मिलनी चाहिए थी। चंद्रशेखर (Chandrashekhar)ने कहा कि वो खुद संभल जाना चाहते थे लेकिन उन्हें रोका गया। उन्होंने कहा कि संभव की स्थिति ठीक नहीं है। चंद्रशेखर (Chandrashekhar)ने कहा कि यूपी में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए। वहीं समाजवादी पार्टी की सांसद (Samajwadi Party MP) इकरा हसन ( Iqra Hasan)ने भी कहा कि यूपी सरकार की नीयत ठीक नहीं है..वो चीजों को छुपाने की कोशिश कर रही है।
#rahulgandhisambhalvisit#sambhalviolence#rahulgandhipriyankagandhi#rahulgandhivisittosambhal#rahulgandhisambhaldaura
~HT.178~CO.360~ED.110~GR.124~